नीता अंबानी ने नहीं दिया जियो के 349 के फ्री रिचार्ज का ऑफर, जानें सच

0 339

सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट इस दावे के साथ शेयर किये जा रहे है कि रिलायंस के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में घोषित किए जाने के अवसर पर, उनकी पत्नी नीता अंबानी ने जियो यूजर्स को 349 के मुफ्त रिचार्ज का ऑफर दिया है। नीता अम्बानी देश के 99 हज़ार हज़ार उपभोक्ताओं को ये ऑफर देंगी, ऐसा पोस्ट में दावा किया जा रहा है।

ऐसे ही कुछ पोस्ट आप यहाँ और यहाँ देख सकते है।

ऐसे ही कुछ सन्देश व्हाट्सप्प पर भी साझा किये जा रहे है।

फैक्ट चेक :

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक | रेलवे कर्मचारियों की ’जबरन रिटायरमेंट’ की पुरानी रिपोर्ट की जा रही शेयर; जानें सच

न्यूज़ मोबाइल ने इन पोस्ट का फैक्ट चेक किया और पाया कि ये फेक है। सबसे पहले हमने इन पोस्टों के लिंक पर क्लिक किया जो हमें कुछ फर्जी लिंक तक ले गए।

कुछ फेसबुक पोस्टों के लिंक हमें गूगल प्ले स्टोर पर “मॉल 91” नामक एक ऐप पर ले गए।

व्हाट्सएप संदेश में मिली लिंक हमें http://free-gift.xyz/# नामक वेबसाइट पर ले गया।

इसके अलावा, हमने इन ऑफरों के लिए Jio की आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर खातों को स्कैन किया और इस तरह के हमे कोई अपडेट नहीं मिले।

इन दावों के फेक होने का अंदेश हमें तब भी लगा जब इन्हीं दावों में कही 349 रूपए के ऑफर की बात कही गयी थी तो कही 399 की।

हमें इंडियन एक्सप्रेस द्वारा 2020 में सभी Jio ऑफ़र सूचीबद्ध करने वाली एक मीडिया रिपोर्ट भी मिली। देखें –

इसलिए, यह स्पष्ट है कि वायरल पोस्ट में Jio ऑफ़र होने का दावा करने वाले लिंक फर्जी और झूठे हैं। Jio ने ऐसा कोई ऑफर लॉन्च नहीं किया है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।