एक तस्वीर को ऑनलाइन इस दावे के साथ प्रसारित किया जा रहा है कि राजस्थान के झालावाड़ में एक साथ 100 नर्सों ने दिया इस्तीफ़ा क्योंकि अस्पताल में भर्ती किये गए जमाती उनपर थूकते है.
तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है: “राजस्थान के “झालावाड़” में एक साथ 100 नर्सों ने दिया इस्तीफ़ा… क्योंकि जमाती उनपर थूकते है, वार्ड बॉय खाना देने जाता है तो जाहिल जमाती बिरयानी की मांग करते हैं और मांग पूरी नहीं होने पर उन्हें गंदी गंदी गाली देते है.😡”
फैक्ट चेक
NewsMobile ने तस्वीर की जांच की और पाया कि यह दावा गलत है।
जब हमने ‘झालावाड़ ’, ‘नर्स’, और ‘इस्तीफ़ा ’ जैसे प्रासंगिक शब्द डालकर गूगल पर जांच की, तो हमें एक ए बी पि न्यूज़ की 27 अप्रैल, 2020 की एक रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के अनुसार नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि वह 6 हजार में नौकरी नहीं कर सकते. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि आवश्यकता पड़ी तो फ्री में देश के लिए सेवा करेंगे लेकिन 6 हजार में नौकरी नही करेंगे. इस के अलावा नर्सिंग स्टाफ का ये भी आऱोप है कि उन्हें कोरोना बचने के लिए सुरक्षा अपकरण नहीं दिए जा रहे.
अंत में उपरोक्त जानकारी यह स्थापित करती है कि नर्सो ने इस्तीफा जमातियों की वजह से नहीं बल्कि कम पगार व सुरक्षा अपकरण न मिलने पर दिया है.
If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 88268 00707
Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news