गलत दावों के साथ शेयर हो रही है असम बाढ़ की ये तस्वीर, जानें सच

0 388

जीत राउत नाम के एक युवक जिसके फेसबुक पर 2000 फोल्लोवेर्स है उसने 15 जुलाई को असम बाढ़ की एक तस्वीर साझा की ताकी असम की बाढ़ पर लोगों का ध्यान एकत्रित किया जा सके है।

उसने पोस्ट में कैप्शन भी लिखा है कि – “बॉलीवुड पर ध्यान केंद्रित और बर्बाद मत करो। असम बाढ़ के लिए प्रार्थना करो।

फैक्ट चेक –

न्यूज़ मोबाइल ने इस खबर का फैक्ट चेक किया और पाया कि ये खबर गलत दावों के साथ शेयर हो रही है।

ये भी पढ़े : क्या पानी से भरे ICU वार्ड की ये तस्वीर बिहार की है ? जानें सच

रिवर्स इमेज सर्च पर फोटों को सर्च करने पर हमे 14 जुलाई, 2019 को पब्लिश फ़र्स्टपोस्ट का एक आर्टिकल मिला जिसमे यही तस्वीर इस्तेमाल की गयी है।

आर्टिकल के अनुसार, ये इमेज 2019 में असम बाढ़ की है।

आज की तारिख में भी असम बाढ़ से झूझ रहा है, इन्हीं सबके बीच ये पुरानी तस्वीर को इस साल की बाढ़ की तस्वीर कह के शेयर किया जा रहा है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।