क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक मुस्लिम महिला से गैस चूल्हा छीना? जानिए सच

0 3,868

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मुस्लिम महिला से गैस चूल्हा छीन रहे हैं।

चमचों देख लो मुस्लिम महिला के हाथ से गैस चूल्हा छीनते हुए यूपी के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी- कैप्शन के साथ इस पोस्ट को शेयर किया जा रहा है |

क्या थी हकीकत?

हम रिवर्स इमेज सर्च तकनीक की सहायता से एक पत्रकार की ट्वीट पर पहुंचे जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह तस्वीर शेयर की थी | पत्रकार ने 2017 में ट्वीट में यह लिखा था कि – यूपी में मुस्लिम नाम वाले भारतीय नागरिकों का क्या होता है? क्या उन्हें हिंदू राष्ट्र में न्याय और सेवाएं मिलेंगी? ( What happens to Indian citizens with Muslim names in UP? Will they get justice & services in Hindu Rashtra?)

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि – गलत अवधारणा पर आधारित धारणा हमेशा गलत तस्वीर ही देगी @sagarikaghose जी। यह रही कुछ #PMUY तस्वीरें आपकी धारणा को विनम्रतापूर्वक सही करने के लिए।” (Perception based on ill-conceived notion will always give wrong picture @sagarikaghose ji. A few #PMUY images to humbly correct your notion)

इससे साबित होता है कि योगी आदित्यनाथ गैस चूल्हा नहीं छीन रहे थे बल्कि इसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दे रहे थे।

हमने इसकी जाँच कैसे की

न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं.

आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे editor@newsmobile.in या हमारी fact check हेल्प्लायन पर WhatsApp करें

If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 88268 00707

    FAKE NEWS BUSTER

    Name

    Email

    Phone

    Picture/video

    Picture/video url

    Description

    Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news