फैक्ट चेक – सरकार ने नहीं लॉन्च की है प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना

0 474

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना लॉन्च की है , जिसके तहत हर बच्ची को सरकार द्वारा 2000 रूपए दिए जा रहे है।

वायरल हो रही फोटो में लिखा है – “प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना: मोदी सरकार दे रही है सभी बेटियों को 2000 की नक़द राशी ।। आज ही करें आवेदन ।।”

Bhai DK Nangal

Kuldeep Dausa यांनी वर पोस्ट केले शनिवार, ४ जुलै, २०२०

फैक्ट चेक –
न्यूज़ मोबाइल ने ऊपर किये जा रहे दावों को फैक्ट चेक करने के बाद गलत पाया।

ये भी पढ़े: फैक्ट चेक – गड्डों से भरी ये सड़क नहीं है राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड की; जानें सच

बता दें कि इस तरह की योजनाएं महिला और बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत में आती हैं, इसलिए हमनें महिला और बाल विकास मंत्रालय कि वेबसाइट पर चेक किया और पाया कि ऐसी कोई योजना वेबसाइट पर सूचीबद्ध नहीं है।

और सर्च करने पर हुमने पाया कि प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो PIB ने भी सोशल मीडिया के इस दावे को खारिज कर दिया था।

इसीलिए हम ये दावा कर सकते है कि सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट का दावा कि सरकार ने प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना लॉन्च की है, फेक है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।