सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना लॉन्च की है , जिसके तहत हर बच्ची को सरकार द्वारा 2000 रूपए दिए जा रहे है।
वायरल हो रही फोटो में लिखा है – “प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना: मोदी सरकार दे रही है सभी बेटियों को 2000 की नक़द राशी ।। आज ही करें आवेदन ।।”
Bhai DK Nangal
Kuldeep Dausa यांनी वर पोस्ट केले शनिवार, ४ जुलै, २०२०
फैक्ट चेक –
न्यूज़ मोबाइल ने ऊपर किये जा रहे दावों को फैक्ट चेक करने के बाद गलत पाया।
ये भी पढ़े: फैक्ट चेक – गड्डों से भरी ये सड़क नहीं है राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड की; जानें सच
बता दें कि इस तरह की योजनाएं महिला और बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत में आती हैं, इसलिए हमनें महिला और बाल विकास मंत्रालय कि वेबसाइट पर चेक किया और पाया कि ऐसी कोई योजना वेबसाइट पर सूचीबद्ध नहीं है।
और सर्च करने पर हुमने पाया कि प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो PIB ने भी सोशल मीडिया के इस दावे को खारिज कर दिया था।
दावा: प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत सभी बेटियों को मिलेगी ₹2000 की नगद राशि हर महीने ।
हकीकत: यह दावा झूठा है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है|
निष्कर्ष: #FakeNews pic.twitter.com/kGqyH6LGEh
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 10, 2020
इसीलिए हम ये दावा कर सकते है कि सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट का दावा कि सरकार ने प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना लॉन्च की है, फेक है।