रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया इस दावे के साथ साझा की जा रही है कि वह निम्बू-मिर्ची को सीमा पर रख रहे हैं। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि दूसरे देश से गोलियां हमारे देश में प्रवेश नहीं कर सकती हैं और रक्षा मंत्री की तुलना भगवान हनुमान से की गई है।
पोस्ट यह भी दावा करती है कि एक दिन ये अंधविश्वास हमारे देश को बर्बाद कर देंगे।
पोस्ट में लिखा गया है, ‘अब नींबू मिर्ची #भारतीय #सरहद पर लटका/बांध दिया गया है।अब कोई भी गोली/बारूद अगर सरहद पार से आयेगा तो नींबू और मिर्ची में समाहित हो जाएगा ठीक वैसे ही जैसे महाभारत के युद्ध में कर्ण के अस्त्रों और शस्त्रों को अर्जुन के रथ पर सवार भगवान हनुमान कर लिए थे जिसे अब हमारा कोई भी #सैनिक #शहीद नहीं होगा। मै तो कहता हूं लगे हाथ अब चाहिए की इन सैनिकों को भी घर भेज देना चाहिए #पकौड़ा तलने और बेचने के लिए। देश के कितने ज्ञानियों और महान लोगों ने इन आडंबरों को समाप्त करना चाहा है परन्तु कुछ लोभी/भोगी अपनी धंधा चलता रहे, पूरे देश को अंधविश्वास की खाई में धकेलना चाहते है,धकेलते रहे है। धिक्कार_है😢☹️’
हमें वही तस्वीर ट्विटर पर भी मिली। उसी चित्र के साथ अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़े: फैक्ट चेक | बिहार के अस्पताल में बिस्तरों पर बैठे कुत्तों की पुरानी तस्वीर हालिया पिक्चर के रूप में की गयी साझा
फैक्ट चेक
न्यूज़मोबाइल ने उपरोक्त पोस्ट की जांच की और पाया कि यह भ्रामक है।
चित्र को Google रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से डालने पर, हमें 9 अक्टूबर, 2019 को आउटलुक इंडिया के एक लेख में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओरिजिनल (असली) तस्वीर मिली।
तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस के बोर्डो के पास मेरिग्नैक में डसॉल्ट एविएशन प्लांट में एक हैंडओवर समारोह के दौरान एक रफेल जेट फाइटर पर लिखते हैं।”
इसके अलावा, हमें यह तस्वीर 9 अक्टूबर, 2019 को द सियासत डेली के एक अन्य लेख में मिली, जिसमें दावा किया गया कि पहला राफेल फाइटर जेट प्राप्त करने के बाद राजनाथ सिंह पेरिस में शास्त्र पूजा करते हैं।
इसलिए, उपरोक्त जानकारी में स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तस्वीर से छेड़-छाड़ की गयी है और सीमाओं पर ‘निम्बू मिर्ची’ लगाने के दावे गलत हैं। इन भ्रामक दावों पर विश्वास ना करे।
यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।
: