फैक्ट चेक: भारतीय रेलवे ने हज़रत निजाम्मुद्दीन का नाम बदल कर नहीं रखा है ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’

0 7,508

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने हज़रत निजाम्मुद्दीन का नाम बदल कर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’ रख दिया है।

फेसबुक के कैप्शन में लिखा है – हज़रत निजाम्मुद्दीन का नाम बदल कर नहीं रखा है ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’

ट्रांसलेशन –(Indian Railways has changed the name of Hazrat Nizamuddin now. The new name is Maharana Pratap Expression)

इसी तरह के अन्य पोस्ट आप यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते है।

फैक्ट चेक :

न्यूज़ मोबाइल ने उपरोक्त पोस्ट की जांच की और पाया कि ये फेक है।

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक: किसान प्रदर्शन के मद्देनज़र निहंग सिख रैली का ये पुराना वीडियो किया जा रहा है साझा

सबसे पहले, हमने हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बारे में कुछ जानकारी खोजी और पाया कि एच निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन नई दिल्ली में स्थित है और इस स्टेशन का कोड NZM है।

इसके अलावा, हमने IRCTC पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम भी जांचा और पाया कि इसका नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’ नहीं किया गया है।

इसके अलावा हमें PIB द्वारा दिनांक 2 दिसंबर, 2020 को एक पोस्ट भी मिली, जिसमें दावा किया गया कि भारतीय रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’ नहीं किया गया है।

इसके अलावा, हमने कुछ यात्रा वेबसाइटों पर हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम भी देखा जैसे Clear Trip, Trip Advisor, Goibibo और Yatra और वह भी पाया कि इस स्टेशन का नाम नहीं बदला गया है।

इसलिए, हम दावा कर सकते है कि भारतीय रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’ नहीं रखा है और सोशल मीडिया पर ये पोस्ट भ्रामक और गलत है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 11 7127 9799 पर व्हाट्सएप करें।