सोशल मीडिया पर एक फोटो कोलाज बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें पीएम मोदी द्वारा हाल ही में पीएम मोदी द्वारा किये गए लद्दाख दौरे की भी तस्वीर है, जिसमे पीएम मोदी 15-16 जून की रात को गालवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में घायल हुए भारतीय सैनिकों से मिले थे।
दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ तस्वीर में दिख रहे सिख सैनिकों में से एक दिल्ली के भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा हैं।
फैक्ट चेक
न्यूज़मोबाइल ने ऊपर किये जा रहे दावे की जाँच की और इसे ‘फेक’ पाया।
ओरिजिनल तस्वीर को बीजेपी ने 3 जुलाई, 2020 को पीएम मोदी की लद्दाख यात्रा के दौरान अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया था।
PM Shri @narendramodi met soldiers injured in the Galwan Valley face-off on June 15 in a hospital in Leh. pic.twitter.com/e2u81aJEQ8
— BJP (@BJP4India) July 3, 2020
सिपाही के साथ बग्गा की तस्वीर की तुलना करने पर, हम यह दावा कर सकते हैं कि पीएम मोदी के साथ तस्वीर में सिपाही ताजिंदर पाल सिंह बग्गा नहीं है।
ये भी पढ़े : फैक्ट चेक: वायरल तस्वीरों में दिख रहा ये विकास दुबे नहीं है कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की मौत के लिए जिम्मेदार, जानें सच
इस बीच, एक ट्वीट में बग्गा ने खुद स्पष्ट किया कि कड़ा पहनने वाला हर सिख बग्गा नहीं होता ।
वैसे हर कड़ा पहनने वाला सरदार बग्गा नही होता जैसे हर बियर सर्व करने वाली , खैर छोड़ो । https://t.co/HEFtJdLAT8
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) July 7, 2020
निष्कर्ष में, उपरोक्त जानकारी यह साबित करती है कि वायरल पोस्ट “फेक” है क्योंकि तस्वीर में सैनिक ताजिंदर पाल सिंह बग्गा नहीं है।
यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।