एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप साझा किया जा रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है कि इसमें Google के सीईओ सुंदर पिचाई हैं। वीडियो में दावा किया गया है कि पिचाई 26 साल बाद अपने स्कूल के शिक्षक से मिलने जा रहे हैं।
कैप्शन में लिखा है: सुंदर पिचाई अपने शिक्षक से मिल रहे हैं!!
वीडियो यहां पर देखा जा सकता है।
ये भी पढे: फैक्ट चेक | क्या सभी नियमित ट्रेनें 30 सितंबर तक रद्द? जानें सच
फैक्ट चेक
करीब से देखने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो सुंदर पिचाई नहीं हैं बल्कि IC3 मूवमेंट के संस्थापक गणेश कोहली हैं।
उपर्युक्त कोलाज में यह स्पष्ट है कि, बाईं ओर का व्यक्ति गणेश कोहली (वीडियो से) है और वह सुंदर पिचाई (दाएं) की तरह नहीं दिखते है। इस बीच, खुद गणेश कोहली ने ट्विटर पर सफाई दी और स्पष्ट किया कि उनका वीडियो एक झूठे दावे के साथ साझा किया जा रहा है।
A 3 year old @ic3movement video of me meeting my teacher began to go viral last month. Over time, in many circles, the video was attributed to @sundarpichai or @satyanadella While the message of the video is most important, how do you address this #misinformation @KarthikOnTheGo
— Ganesh Kohli (@GaneshKohli) August 14, 2020
इसलिए हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि यह वायरल पोस्ट भ्रामक है।
यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।
Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news
For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram