कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है जिसमें वे एक क्रॉस लॉकेट पहने हुए दिखाई दे रहीं हैं ||
“ये देखिये केरल पहुंचे तो गलेमे क्रॉस आ गया…….- कैप्शन के साथ इस पोस्ट को शेयर किया जा रहा है |
उसी तस्वीर के साथ एक और पोस्ट शेयर किया गया जिसका कैप्शन था – जनेऊधारी दत्तात्रेय ब्राह्मण की जनेऊधारी बहन के गले मे मंगलसूत्र की जगह क्रॉस लटका हुआ है। और बोलती है मे गंगा की बेटी हूं (एक नम्बर की फर्जी फैमिली)
क्या थी हकीकत?
न्यूजमोबाइल जब इस तस्वीर की तह तक गया तो हमने पाया कि यह तस्वीर फोटोशॉप की गई है ।
हम रिवर्स इमेज सर्च तकनीक की सहायता से असल तस्वीर तक पहुंचे और पता लगाया की यह तस्वीर राय बरेली में ली गई थी |
यह तस्वीर हमे ए एफ पी / गेटी की वेबसाइट पर मिली | जांच करने पर हमे पता लगा की यह तस्वीर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के दौरान क्लिक की गई थी।
जब हमने दोनों चित्रों को ध्यान से देखा तो स्पष्ट हुआ कि फोटोशॉप तकनीक का उपयोग करके कॉर्स लॉकेट जोड़ा गया था।
ऊपर दी जानकारी से यह साबित होता है कि यह खबर झूठी है |
हमने इसकी जाँच कैसे की न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं. आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे editor@newsmobile.in या हमारी fact check हेल्प्लायन पर whats app करें