राहुल गाँधी के समर्थकों ने वायनाड में पाकिस्तानी झंडा नहीं लहराया, यह है सच

0 2,497

केरल से छपी एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि केरल के वायनाड में राहुल गांधी के समर्थको ने पाकिस्तान का झंडा लहराया |

“राहुल केरल के वायनाड में चुनाव लडने के लिए तैयार है देखिए पाकिस्तान के झंडे लहराते हुए कोन जश्न मना रहा है आप समझे सकते है कोंग्रेस ने इस निर्वाचन क्षेत्र को क्यूं चुना” – कैप्शन के साथ इस पोस्ट को शेयर किया जा रहा है |

हमारे एक दर्शक ने हमें हमारे व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भी यह वीडियो भेजा ।

क्या थी हकीकत?

न्यूजमोबाइल ने अपनी तफ्दीश तस्वीर में देखे गए झंडे से शुरू की | जब हमने ध्यान से देखा तो यह पाया की हालाँकि यह झंडा दिखने में पाकिस्तान का प्रतीत हो रहा है पर गौर से देखने पर यह पता लगाया जा सकता है की यह झंडा पाकिस्तानी नही है |

यह झंडा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी का जो कांग्रेस के साथ केरल में गठबंधन में हैं | पाकिस्तान के झंडे में एक तरफ सफेद पट्टी होती है जो इस झंडे पर नही दिख रही है |

 

क्लिप को देखने से यह प्रतीत होता है की यह न्यूज़ 18 केरल न्यूज़ चैनल से ली गयी है | जब हम उनके फेसबुक पेज पर गए तो हमें वह वीडियो मिला जहां से क्लिप ली गई थी।

हमने इसकी जाँच कैसे की
न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं.

आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे editor@newsmobile.in या हमारी fact check हेल्प्लायन पर WhatsApp करें

If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 88268 00707

    FAKE NEWS BUSTER

    Name

    Email

    Phone

    Picture/video

    Picture/video url

    Description

    Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news