सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वर्दी में एक आदमी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने सर झुकाता हुआ नज़र आ रहा है।
Vikas dubey with yogiChor chor Mausere bhai
Reyan Khan यांनी वर पोस्ट केले सोमवार, ६ जुलै, २०२०
इस तस्वीर को फेसबुक पर 1000 से ज़्यादा बार शेयर किया गया।
Vikas dubey with yogi
Chor chor Mausere bhai pic.twitter.com/VuduoTKaB9— Shaikh Siraj Salmani (@shaikh_salmani) July 8, 2020
फैक्ट चेक
पहला अंदेशा कि ये खबर गलत है वो इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्दी में दिख रहे पुलिस वाले कि शक्ल बिलकुल भी विकास दुबे से नहीं मिल रही थी।
हमने एक गूगल रिवर्स इमेज के माध्यम से वायरल हो रही फोटो को सर्च किया तो पाया कि फोटो वाला आदमी गैंगस्टर विकास दुबे नहीं था।
ये भी पढ़े : क्या पीएम मोदी की ग्रूमिंग (सवांरने) में खर्च हुए लाखों रूपए ? जानें सच
हमें 28 जुलाई, 2018 को एक लेख मिला, जिसमें लिखा गया था कि योगी आदित्यनाथ के सामने घुटने टेकने वाला पुलिस अधिकारी प्रवीण सिंह है।
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर भारी आलोचना सही थी ,बता दे कि इस पोस्ट को खुद पुलिस अधिकारी ने अपने फेसबुक पर अपलोड किया था। पुलिस अधिकारी ने कहा था कि वह गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योगी आदित्यनाथ के सामने घुटने इसीलिए नहीं टेक रहे थे क्यूंकि वो मुख्यमंत्री थे बल्कि योगी के ‘गोरखनाथ मंदिर के प्रमुख के कारण ‘ उनसे आशीर्वाद मांग रहे थे। बाद में उन्होंने पोस्ट को हटा दिया।
इसलिए, ये दावा किया जा सकता है कि योगी के सामने वर्दी में बैठा आदमी विकास दुबे नहीं है।
यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।