फेसबुक पर यह तस्वीर वायरल हो रही है और यह दावा किया जा रहा है की शराब लेने के लिए पर्चियां बीजेपी सरकार द्वारा बटवाई जा रही हैं |
#बीजेपी की #रैलियों में #भीड़ जुटाने का मंत्र – कैप्शन के साथ इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है |
क्या थी हकीकत?
न्यूजमोबाइल जब इस खबर की तह तक गया तो हमने पाया कि यह तस्वीर यमुना नगर में तीर्थराज कपालमोचन मेले के दौरान ली गई है |
जाँच पड़ताल करने पर यह सामने आया की इस तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है | जब हमने इस तस्वीर को गौर से देखा तो यह पाया कि बीजेपी का चिह्न फोटोशॉप तकनीक से तस्वीर में लगाया गया है, तस्वीर में यह अंतर साफ़ नज़र आ रहा है कि यह चिह्न तस्वीर में लिखे हुए अक्षरों के मुकाबले काफी साफ़ है|
असली फोटो जागरण की एक खबर में इस्तेमाल हुई थी और उस पर भाजपा को लोगो नहीं था |
ऊपर दी जानकारी से यह साबित होता है कि यह खबर झूठी है |
हमने इसकी जाँच कैसे की न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं. आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे [email protected] या हमारी fact check हेल्प्लायन पर whats app करें