ट्रैफिक जाम की एक चौड़ी कोण वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि यह किसानों के विरोध के कारण दिल्ली में 80 किलोमीटर लंबा जाम है।
एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है कि, “किसान कोई भक्त नही है जो तुम्हारी गलत नीतियों को मान लेगा अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है दिल्ली में लगा 80 किलोमीटर लंबा जाम ।
जब तक सुनवाई नहीं तब कोई ढिलवाई नहीं
जय जवान जय किसान”
इसी तरह के अन्य पोस्ट आप यहाँ, यहाँ, और यहाँ देख सकते है।
फैक्ट चेक
न्यूज़मोबाइल ने उपरोक्त पोस्ट की जाँच की और पाया कि यह गलत और भ्रामक है।
चित्र को Google Reverse Image Search के माध्यम से देखने पर, हमें ANI दिनांक 19 दिसंबर, 2019 को वही चित्र मिला, जिसमें दावा किया गया था कि यह दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर बड़े पैमाने पर यातायात जाम का दृश्य है।
Massive traffic jam at Delhi-Gurugram border, earlier today pic.twitter.com/3nGWkvhFYW
— ANI (@ANI) December 19, 2019
ये भी पढ़े: फैक्ट चेक: भारतीय रेलवे ने हज़रत निजाम्मुद्दीन का नाम बदल कर नहीं रखा है ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’
इसके अलावा, हमें हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा दिनांक 19 दिसंबर, 2019 के एक अन्य ट्वीट पर भी यही तस्वीर मिली, जिसमें दावा किया गया कि यह दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर उस समय लिया गया था जब नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे।
Delhi-Gurugram border witnessed heavy traffic jam earlier today amid protests against #CitizenshipAmendmentAct across the Capital city.
(Photo: ANI)
Follow LIVE updates https://t.co/YjenQQIseY pic.twitter.com/9e69hl5iTG
— Hindustan Times (@htTweets) December 19, 2019
न्यूज 18 और नवभारत टाइम्स जैसे अन्य समाचार संगठनों ने भी 19 दिसंबर, 2019 को यही तस्वीर पोस्ट की।
इसलिए, उपरोक्त जानकारी की मदद से यह स्पष्ट है कि यातायात जाम की सोशल मीडिया तस्वीर हाल के किसानों के विरोध की नहीं है। सच्चाई यह है कि चित्र दिसंबर 2019 में सीएए के विरोध प्रदर्शनों के समय लिया गया था।
यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 11 7127 9799 पर व्हाट्सएप करें।
Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news
For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram