प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने झुकते हुए देखा जा सकता है। यह तस्वीर लद्दाख की गैलवान घाटी में टकराव के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर साझा की जा रही है।
Saughand mujhe is mitti ki…. pic.twitter.com/OG0T5koQLR
— Sanghamitra (@AudaciousQuest) June 20, 2020
फैक्ट चेक
न्यूज़मोबाइल ने उपरोक्त तस्वीर की जाँच की और पाया कि यह FAKE है।
तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से लगाने पर, हमें, द हिंदू ’अखबार द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर, 2019 के एक लेख में यह तस्वीर मिली, जिसमें पीएम मोदी राष्ट्रपति शी के सामने झुक नहीं रहे हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी को अलग पोशाक में भी देखा जा सकता है।
यह तस्वीर 11 अक्टूबर, 2019 को मामल्लपुरम में फाइव राठस (Five Rathas) में ली गई थी जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आए थे। आगे छान – बीन करने पर हमने उस मूल चित्र को निकाला जिसमें पीएम मोदी वास्तव में तुमकुर महापौर, गीता रुद्रेश को सितंबर 2014 के सामने झुक रहे थे।
PM Modi greets Tumkur Mayor Geetha Rudresh when he was received yesterday to inau Food Park. Shws d Respct fr Women pic.twitter.com/cOWV8ijy3a
— Durga Ramdas Kateel (@durgaramdas) September 25, 2014

उपरोक्त FAKE बनाम REAL कोलाज में यह स्पष्ट है कि पीएम मोदी की तस्वीर जिसमे वो झुके नज़र आ रहे है उसको फोटोशॉप किया गया है, ताकि झूठी कहानी बनाई जा सके। इसलिए, हमारी खोजों से यह साबित होता है कि ये तस्वीर FAKE है।
यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।

