एक तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है जिसमें पुलिस को किसानों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर को कोरोनावायरस से जोड़ा जा रहा है।
तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है: “मेरी योगी बाबा जी की सरकार से ये उम्मीद ना थी,,, जो अन्न पैदा कर ता है,,,, उस के साथ, उत्तर प्रदेश पुलिस,, किसानों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार अच्छा नही है। पुलिस को भी समझना चाहिए अगर किसान अपने खेतों मे काम नही करेगा तो अन्न कहाँ से मिलेगा।,,जय समाज वाद”
फैक्ट चेक
न्यूज़मोबाइल ने उपरोक्त पोस्ट की जांच की और पाया कि वायरल तस्वीर COVID-19 से गलत तरीके से जोड़ी जा रही है। तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डालने पर, हमे एक यूट्यूब वीडियो मिला जिसमे से यह छवि ली गयी है |
13 अप्रैल 2020 को अपलोड वीडियो की हेडिंग थी : #लॉक-डॉन में गेहूं काटते समय खेत में पहुंच कर पुलिस ने किया जमकर पिटाई फिर देखिए क्या हुआ।
अंत में उपरोक्त जानकारी यह स्थापित करती है कि प्रश्न में चित्र कॉमेडी वीडियो की एक छवि है और इसका कोरोनवायरस से कोई संबंध नहीं है।
यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।