देश में भव्य राम मंदिर का निर्माण जल्द ही होने वाला है। इसी उत्साह के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। दरअसल पोस्ट में एक वीडियो है। वीडियो में कुछ लोग अपने सिर पर ईंट ले जाते हुए दिखाई दे रहे है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये लोग तमिलनाडु से अयोध्या के लिए चले थे।
पोस्ट यह भी दावा करती है कि जिस ईंट को सर पर रख के ले जाया जा रहा है उस पर ‘श्री राम’ लिखा हुआ था।
कैप्शन में लिखा है – “आखो में खुशी के आशु आ गए मित्रो
सुदूर तमिलनाडु से सिर पर जय श्रीराम लिखीं ईंटें लेकर ये रामभक्त अयोध्या की ओर पैदल ही कूच कर गए है। प्रभु श्रीराम के इन भक्तों की भक्ति को नमन किजिए। 🚩🙏❤️ राम भक्त ले चला रे राम की”।
सुदूर तमिलनाडु से सिर पर "जय श्रीराम" लिखीं ईंटें लेकर ये रामभक्त अयोध्या की ओर पैदल ही कूच कर गए है। प्रभु श्रीराम के इन भक्तों की भक्ति को नमन🙏 🚩जय श्रीराम 🚩🙏
Virenndra Dixit यांनी वर पोस्ट केले बुधवार, २२ जुलै, २०२०
फैक्ट चेक :
न्यूज़ मोबाइल ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया और पाया कि ये पोस्ट भ्रामक है।
ये भी पढ़े : फैक्ट चेक: क्या आदित्य ठाकरे को रिया चक्रवर्ती के साथ देखा गया था? जानें सच
वीडियो का सच जानने के लिए हमे इसकी ‘कीफ्रेम्स’ निकालनी थी और इसके लिए हमने इनविड टूल का सहारा लिया। ‘कीफ्रेम्स’ निकलने के बाढ़ हमने उन तस्वीरों को रिवर्स इमेज के माध्यम से सर्च किया तो हमें साल 2019 की कई रिपोर्ट मिलीं। जिसमें इसी वीडियो का इस्तेमाल किया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, इस समूह ने 16 अगस्त, 2019 को बंगालुरु से अपनी यात्रा शुरू की थी । जो रिपोर्ट हमें मिली उसमे एक व्यक्ति की पहचान भी एचएस मंजूनाथ के रूप में की गई है।
हमने और सच जानने के लिए एक और खोज चलाई तो हमें एक फेसबुक पेज पर भी वही वीडियो मिला।
Jai sri ram
Ram Bhakt Manjunath यांनी वर पोस्ट केले रविवार, २९ सप्टेंबर, २०१९
ऊपर मिली जानकारी से हम ये दावा कर सकते है कि ये वीडियो पुराना है और गलत दावों के साथ साझा किया जा रहा है।
यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।