प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में जी- 20 (G-20) सम्मलेन के लिए अर्जेंटीना दौरे पर गए थे | अर्जेंटीना में फुटबॉल बहुत ही लोकप्रिय खेल है और यह देश प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़िओ जैसे की डिएगो माराडोना और लिओनेल मेस्सी की जन्मभूमि भी है | प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान फीफा के अध्यक्ष गिआनी इन्फैन्टिनो ने उन्हें एक फुटबॉल जर्सी से सम्मानित किया |
जर्सी दिए जाने के कुछ ही क्षणों के बाद प्रधानमंत्री और फीफा अध्यक्ष की तस्वीर फेसबुक और ट्वीटर पर वायरल होने लगी परन्तु तस्वीर में जो जर्सी दिखाई जा रही थी उस पर ‘मोदी 420 लिविंग फुटबॉल फीफा ‘ (Modi 420 living football FIFA) लिखा हुआ था |
इस पोस्ट को हज़ारो लोगो ने शेयर किआ और यह दावा किया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी की खिल्ली उड़ाई गयी |
ALSO READ: सोशल मीडिया पर वायरल ये पुल की तस्वीर वाराणसी की नहीं है
“इतिहास में इतनी बेइज्जती किसी प्रधानमंत्री की नही हुई! क्या फीफा वालो ने भी पहचान लिया की कौन, क्या हे” – कैप्शन के साथ इस पोस्ट को शेयर किया जा रहा है|
क्या थी हकीकत?
न्यूजमोबाइल जब इस तस्वीर की तह तक गया तो हमने पाया कि यह तस्वीर फोटोशॉप की गई है ।
ध्यान से देखने पर यह साफ़ नज़र आ रहा है कि जर्सी पर अंको – 2 और 0 – पर काफी सलवटें हैं परन्तु नंबर 4 पर कोई सलवटें नहीं है | जर्सी को दोनों तरफ से पड़के जाने कि वजह से ये सलवटें बानी है पर चुकी नंबर 4 को फोटोशॉप तकनीक कि सहायता से लगाया गया है इसलिए वह एकदम सपाट नज़र आ रहा है |
आगे कि पड़ताल करने के लिए हम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और फीफा अध्यक्ष गिआनी इन्फैन्टिनो के ट्विटर हैंडल पर पहुंचे और हमने जो देखा उससे यह साफ हो गया कि वायरल हुई तस्वीर झूठी है |
दोनों के ट्विटर हैंडल पर हमने वही तस्वीर पाई पर इन तस्वीरों में जर्सी पर 420 कि जगह ‘जी 20 ‘ (G20 ) लिखा हुआ था |
Impossible to come to Argentina and not think about football. Argentinian players are tremendously popular in India.
Today, received this jersey from @FIFAcom President Gianni Infantino. I thank him for the kind gesture. pic.twitter.com/6IszG7fyFC
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2018
ऊपर दी जानकारी से यह साबित होता है कि यह खबर झूठी है |
हमने इसकी जाँच कैसे की: न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं.
आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे editor@newsmobile.in या हमारी fact check हेल्प्लायन पर whats app करें