एक तस्वीर फेसबुक पर काफी शेयर की जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तानी झंडा लहरा रहे हैं।
इस रिपोर्ट को दर्ज करने के समय, पोस्ट को 2,500 से अधिक लोग शेयर कर चुके थे
क्या थी हकीकत ?
न्यूजमोबाइल टीम ने तस्वीर की जाँच करने के लिए रिवर्स इमेज सर्च तकनीक की सहायता ली और यह पाया कि वायरल तस्वीर फेक है।
जब हमने और जांच की तो हमे डीडी न्यूज द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला जोकि 25 दिसंबर, 2018 को किया गया था |
PM @narendramodi flags off the first passenger train passing through the #BogibeelBridge in Assam pic.twitter.com/rxEjMjg6hZ
— Doordarshan News (@DDNewsLive) December 25, 2018
ट्वीट में जब हमने मूल तस्वीर देखी तो यह पता लगा की तस्वीर तब की है जब पीएम मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी पर असम में बोगीबील पुल का उद्घाटन किया था।
दोनों तस्वीरों को बारीकी से देखने पर, यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में चाँद और एक तारा अलग से लगाए गए हैं ताकि यह एक पाकिस्तानी ध्वज की तरह दिखाई दे।
ऊपर दी गयी जानकारी से यह साबित होता हैं की वायरल तस्वीर फेक हैं |
हमने इसकी जाँच कैसे की:
न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं.
आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे editor@newsmobile.in या हमारी fact check हेल्प्लायन पर WhatsApp करें