दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने के कुछ दिनों बाद, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा शादी के बंधन में बंधे हुए दिखे.
तस्वीर में शत्रुघ्न सिन्हा और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी हैं.
तस्वीर के साथ लिखा हुआ था- “ब्रेकिंग न्युज : शत्रुघ्न सिन्हा के दामाद बने राहुल गांधी. चुनावी माहोल मे चुपके से कर ली सोनाक्षी सिन्हा से शादी 😂😂😂”
ALSO READ: क्या सच में पीएम मोदी ने लगाया अनिल अंबानी को गले?
जिस समय तक इस रिपोर्ट को दर्ज किया गया, पोस्ट को फेसबुक पर 600 से अधिक लोगों द्वारा शेयर किया जा चुका था.
कई अन्य उपयोगकर्ताओं ने भी ये तस्वीर शेयर की हुई थी|
FACT CHECK
न्यूज़मोबाइल की तथ्य-जांचकर्ताओं की टीम ने वायरल तस्वीर की जाँच की और पाया कि राहुल गांधी और सोनाक्षी सिन्हा की शादी की तस्वीर नकली है.
हमने तस्वीर की एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत जांच की तो हमें वास्तविक तस्वीर पिनटेरेस्ट (pinterest) पर मिली.
इस तस्वीर को एंजेला टैम नामक एक वेडिंग मेकअप आर्टिस्ट ने पोस्ट किया था. तस्वीर में नवविवाहित जोड़ा नीना और निक है.
उपरोक्त नकली बनाम असली, दोनों ही तस्वीरों की बारीकियों को नज़दीक से देखने पर यह बहुत स्पष्ट हो जाता है कि सोनिया गांधी, सोनाक्षी सिन्हा, राहुल गांधी और शत्रुघ्न सिन्हा के चेहरे को मूल तस्वीर में मौजूद चेहरों पर फोटोशॉप किया गया है.
यह स्पष्ट है कि ये तस्वीर नकली है.
हमने इसकी जाँच कैसे की
न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं.
आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे editor@newsmobile.in या हमारी fact check हेल्प्लायन पर WhatsApp करें