सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी शेयर की जा रही है जिस पर नरेंद्र मोदी के चित्र के साथ में “ देश का चौकीदार चोर है “ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है |
इस रिपोर्ट को दर्ज करने के समय, इस पोस्ट को 1,500 लोगों ने शेयर कर चुका था|
क्या थी हकीकत?
न्यूजमोबाइल टीम ने ऊपर दिए गए पोस्ट की जाँच की और हमने पाया कि तस्वीर फेक है।
रिवर्स इमेज सर्च के जरिए तस्वीर की जांच करने पर हमे असल तस्वीर मिली।
और यह साफ़ हो गया कि असली तस्वीर उस तस्वीर से काफी अलग है जो वायरल हुई है |
जब हमने दोनों तस्वीरों कि तुलना कि तो यह स्पष्ट हो गया कि असल तस्वीर को फोटोशॉप करके ” देश का चौकीदार चोर है ” लिखा गया है |
ऊपर दी जानकारी से यह साबित होता है कि वायरल हुई तस्वीर फेक है |
हमने इसकी जाँच कैसे की:
न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं.
आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे editor@newsmobile.in या हमारी fact check हेल्प्लायन पर WhatsApp करें