सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सचिन पायलट को खराब रोशनी में दिखाया गया है।
पोस्ट का दावा है कि पायलट ने, जो सीएम पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार थे, एक पोस्टर पर कालिख लगा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को काला कर दिया।
ALSO READ: फैक्ट चेक: मुरली मनोहर जोशी का एलके आडवाणी को लिखा यह वायरल पत्र है नकली !
ये वही सचिन पायलेट हे जो राजस्थान मे मुखियमत्री बनने का हे इसने मोदी जी के जर्सी पर उनके चेहरे पर काला कर रहा है इसको इतना फला कि कल तक हर नूज चेनल पर आ जाए ’।- कैप्शन के साथ इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है |
क्या थी हकीकत ?
जब न्यूजमोबिल टीम ने तस्वीर की जांच करने के लिए रिवर्स इमेज सर्च तकनीक की सहायता ली तो यह पाया की यह तस्वीर अक्टूबर 2018 के कुछ क्लिप और वीडियो में से ली गयी है ।
गौर से देखने पर यह चला लगाया जा सकता है कि तस्वीरें सचिन पायलट की नहीं, बल्कि महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सत्वजीत तांबे की हैं।
11 अक्टूबर, 2018 को सतवजीत तांबे ने एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह इस घृणित कार्य को करते हुए दिखाई दे रहा है। ताम्बे भारत में ईंधन की कीमत वृद्धि के खिलाफ विरोध कर रहा था।
पेट्रोल – डिझेल – गॅस च्या माध्यमातून जनतेची लूट करणाऱ्या मोदी – भाजपा सरकारचा जाहीर निषेध ! pic.twitter.com/HkhFerEV2S
— Satyajeet Tambe (@satyajeettambe) October 11, 2018
एक मराठी दैनिक ‘लोकसत्ता’ ने भी इस घटना पर एक रिपोर्ट की थी |

यह वीडियो और रिपोर्ट इस बात का सबूत है कि तस्वीरों में मौजूद आदमी सचिन पायलट नहीं है और तस्वीर के साथ किए हुए दावे फेक हैं।
हमने इसकी जाँच कैसे की:
न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं.
आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे editor@newsmobile.in या हमारी fact check हेल्प्लायन पर WhatsApp करें

If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 88268 00707

