यह पोस्ट फेसबुक पर वायरल हो गई है जिसके मुताबिक, ‘राहुल गाँधी अपने नाख़ून कटाने ब्रिटेन जाते है, और बाल कटवाने स्पेन जाते है’|
फैक्ट चेक
इस फोटो को हमारी फैक्ट चेक टीम ने चेक किया तो पाया की यह फोटोशॉपपॅड इमेज हैं| इसकी जब हमने रिवर्स इमेज खोज की तो पाया की सच कुछ और है|
असली चित्र प्रधान मंत्री मोदी का था जब वह मैडम तुस्सॉड्स म्यूजियम की वैक्स स्टेचू के लिए नाप दे रहें थे.
दोनों फोटो की जब हमने जांच की प्रधान मंत्री मोदी का मुँह फोटोशॉप के ज़रिये राहुल गाँधी का कर दिया गया हैं यह फोटो फेक हैं
हमने इसकी जाँच कैसे की
न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं.
आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे editor@newsmobile.in या हमारी fact check हेल्प्लायन पर whats app करें