सोशल मीडिया में आजकल एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा : “कमलनाथ जी ने किसानों का कर्ज माफ करके ऐतिहासिक कदम उठाया है, इस चुनाव में मैं उनका साथ दूंगा|”
फैक्ट चेक
जब हमने फैक्ट चेक किया तो यह पाया की यह झूठ है. शिवराज सिंह चौहान ने कभी भी कमल नाथ सरकार और उसकी लोन वेवर स्कीम की तारीफ नहीं की है
.
हमारी फैक्ट चेक टीम ने इसको जांचा और इस तरह का बयान किसी भी भाषण, इंटरव्यू या सोशल मीडिया पोस्ट पर शिव राज सिंह चौहान ने नहीं दिया हैं.
हमने उनके सोशल मीडिया हैंडल्स की भी जांच की और चौहान पूरी तरह से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं.
ALSO READ: क्या गाय एकमात्र पशु है जो ऑक्सीजन ग्रहण करती है और वही छोड़ती है? जानिए सच
उन्होंने अपने एक ट्वीट में कमल नाथ की निंदा की है
कमलनाथ सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। पहले शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए नया नियम लागू कर दिया और अब शराब माफिया को बचाने के लिए आंख-कान दोनों बंद कर लिया है। जनता सबक सिखाएगी। pic.twitter.com/4mUYwgjbx8
— Chowkidar Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 29, 2019
उन्होंने किसानो के क़र्ज़ माफ़ी पर यह कहा