एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह कह कर की एक भाजपा नेता की कार से 20,000 करोड़ बरामद किए गए
यह है इसकी सच्चाई.
ये वह पोस्ट है
” मोदी जी को बधाई हो
भाजपा के विधायक सुधीर गाडगिल की कार से 20 हजार करोड़ की नई करंसी पकड़ी गई है| ये खबर आग की तरह फैला दो क्योंकि अपने भारत की मीडिया में ये दिखाने की औकात नहीं” – उसका कैप्शन था
इस पोस्ट को अनेको बार फ़ेस्बुक पर शेयर किया गया और क़रीब १०००० शेयर पाए गए.
FACT CHECK
न्यूज़मोबाइल ने इन तथ्यों की जाँच की और पाया की २०,००० करोड़ का तथ्य ग़लत है
२०१६ की रिपोर्ट हमने ढूँढी जिसमें यह पाया गया की ओस्मानाबाद में २०१६ में ६ करोढ़ नक़द बरामद हुआ पुराने ५०० और १००० के नोटो में.
जाँच में पता चला की पैसा सांगली अर्बन बैंक का था जिसके अध्यक्ष गणेश गड़गिल हैं.
जब हमने गूगल रिवर्स सर्च किया तो पाया की २००० के नोटो की तस्वीरें एक अलग रेड से ली गयी हैं जो नैशनल स्टॉक इक्स्चेंज के कुछ अधिकारियों के यहाँ हुई थी.
उस रेड में क़रीब ११ करोढ़ रुपये बरामद हुआ था.