सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमे सांसद हेमा मालिनी की दो तस्वीरें देखी जा सकती हैं |
पहली तस्वीर में अभिनेत्री एक हेलीकॉपटर में बैठी हुई हैं और अगली तस्वीर में वे फसल काटते हुई दिख रही हैं| पोस्ट में यह दावा किया गया है कि अभिनेत्री फसल काटने के लिए हेलीकॉप्टर से आयी हैं।
“हेलिकॉप्टर से गेहूँ काटने जाते बसंती.😝 ”- कैप्शन के साथ इस तस्वीर को शेयर किआ जा रहा है |
क्या थी हकीकत?
जब न्यूजमोबाइल ने इस पोस्ट की जांच की तो यह पाया की यह दावा गलत है |
रिवर्स इमेज सर्च तकनीक की सहायता से हम अभिनेत्री द्वारा कि गयी एक ट्वीट पर पहुंचे । तस्वीर को 2015 में पोस्ट किया गया था और कैप्शन में लिखा था, “चुनाव प्रचार का दूसरा दिन – पटना से निकलते हुए ”
Day 2 of campaigning – leaving frm Patna pic.twitter.com/TA5vcxsM96
— Hema Malini (@dreamgirlhema) October 21, 2015
जांच करते हुए हम पोस्ट में दी गयी दूसरी तस्वीर पर पहुंचे , हमने पाया की यह फोटो 2014 की है । हमने इस तस्वीर को एक फेसबुक पेज पर पाया, और देखा पोस्ट को अप्रैल 2014 में अपलोड किया गया है।।
तस्वीरों को करीब से देखने पर हमने यह भी पाया की दोनों तस्वीरों में जो साड़ी उन्होंने पहनी है, वह अलग है।
इससे पता चलता है कि तस्वीरें अलग-अलग मौको पर ली गई हैं और इससे स्पष्ट होता है की यह दावा गलत है।
हमने इसकी जाँच कैसे की
न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं.
आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे editor@newsmobile.in या हमारी fact check हेल्प्लायन पर WhatsApp करें