एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें यह दावा किया गया है कि भगवान राम, हनुमान और अन्य हिन्दु भगवान की 6000 साल पुरानी प्रतिमा ईराक की ज़मीन से प्रकट हुई |
तस्वीर का कैप्शन : “6,000 years old statue of Lord Rama and Hanuman ji found in Iraq ….”
(अनुवाद: इराक में भगवान राम और हनुमान जी की 6,000 साल पुरानी मूर्ति मिली …।)
6,000 years old statue of Lord Rama and Hanuman ji found in Iraq pic.twitter.com/4xvYPGNOBo
— govind Rajvansi (@GovindRajvansi) June 15, 2019
क्या थी हकीकत?
जब न्यूज़मोबाइल फैक्ट चेकिंग टीम ने फैक्ट चेक किया, तो हमने पाया कि दावा नकली है।
जब हमने छवि की रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से जांच की, तो हमें विभिन्न समाचार वेबसाइट पर कुछ लेख मिले।
इस लेख में उल्लेख किया गया है कि मुर्तिया झारखंड प्रदेश के खूंटी जिले में शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 को ज़मीं में से निकाली गई|
हमें घटना से अन्य तस्वीरें मिलीं-
दी गई जानकारी से यह साबित होता है की मुर्तिया इराक में नहीं बल्कि झारखण्ड में मिली है |
If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 88268 00707
Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news