सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खासी वायरल हो रही है की प्रधान मंत्री मोदी एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिनको विश्व के सबसे ईमानदार लोगो की सूची मैं शामिल किया गया है. पोस्ट में यह भी कहा गया की मोदी जी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं|
यह है वायरल पोस्ट : अमेरिका में जारी 50 ईमानदार नेताओ को सूचि में भारत के मात्र एक व्यक्ति है, वो श्री नरेंद्र भाई मोदी है, वो भी प्रथम स्थान पर
फैक्ट चेक
जब न्यूज़ मोबाइल फैक्ट चेक टीम ने इसकी तहकीकात की तो पाया की यह तथ्य सही नहीं है और यह पोस्ट फेक है.
इसमें कोई शुबह नहीं है की प्रधानमंत्री मोदी ने कई प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय अवार्ड जीते है पर प्रधानमंत्री मोदी का नाम अमेरिका की किसी ऐसी लिस्ट में है जो की विश्व के सबसे ईमानदार लोगो की लिस्ट है
हमने प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल और प्रधान मंत्री कार्यालय के अवार्ड सम्बन्धी लिस्ट्स का सूक्ष्म अध्यन किया और यह पाया
यह है प्रधानमंत्री मोदी के कुछ बड़े अंतराष्ट्रीय अवार्ड:
– सीओल शांति अवार्ड २०१८
– सयुंक्त राष्ट्र चैंपियंस ऑफ़ अर्थ अवार्ड २०१८
– फोर्बेस विश्व के सबसे ताकतवार लोगो की सूची २०१८
– टाइम पत्रिका १०० मोस्ट इन्फ्लुएंटीएल पीपल २०१७