जब से उर्मिला मातोंडकर ने राजनीति में कदम रखा है उनको ट्रोल किया जा रहा हैं. पोस्ट में कहा गया की उनका निकाह एक पाकिस्तानी नागरिक से हुआ है. यह भी कहा गया की उनके पति एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन हैं.
पोस्ट के अनुसार : उर्मिला मातोंडकर जिसका पति मोहिसीन अख्तर मीर पाकिस्तान का बिज़नेसमेन है उसे कांग्रेस पटरी ने मुंबई से उम्मीदवार उतरा है
कांग्रेस की बहन कांग्रेस का पाकिस्तानी जीजा
देख लो भाइयो आप बहुत काम जानते है होंगे कि उर्मिला ने पाकिस्तानी से निखा किया है
जब हमने इसका फैक्ट चेक किया इस पोस्ट को 9000 से ज़्यादा बार शेयर किया गया था
फैक्ट चेक
इस पोस्र्ट को जब हमने फैक्ट चेक किया हमारी फैक्ट चेक टीम ने यह तहकीकात की की उर्मिला का विवाह मोहसीन अख्तर मीर से हुआ है जो की एक पाकिस्तानी नहीं हैं.
हमने जब पुख्ता जांच की तो पाया की मोहसीन अख्तर मीर जम्मू और कश्मीर के रहने वाले हैं . वोह एक एम्ब्रायडरी का बिज़नेस करते हैं और कई मुख्य अख़बारों के अनुसार मुंबई एक्टिंग के लिये आएं थे|
उर्मिला का उनसे विवाह 2019 में संपन्न हुआ था.
हमारी जांच के बाद हम इस निष्कर्ष पर आएं हैं की यह पोस्ट की उर्मिला के पति पाकिस्तानी हैं, झूठ है
हमने इसकी जाँच कैसे की
न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं.
आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे editor@newsmobile.in या हमारी fact check हेल्प्लायन पर WhatsApp करें