फेसबुक पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिमसे यह कहा
जा रहा है की ऑस्ट्रेलिया में एक सेब का व्यापार है और उस कंपनी का नाम भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है |
‘मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया: नरेंन्द्र मोदी जी से प्रभावित फिलिपो ने अपने नए सेब के व्यवसाय को मोदी के नाम पर रखा। भारत के बाजारों में भी मिलेगा ये सेब।’- कैप्शन के साथ इस पोस्ट को शेयर किया जा रहा है |
काफी लोगो ने फेसबुक और ट्विटर पर इस पोस्ट को शेयर किया है |
फैक्ट चेक
जब न्यूजमोबाइल ने इस पोस्ट की जांच की तो यह पाया की इस व्यवसाय का भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ लेन देन नहीं है |
जब हम इस खबर की तह तक गए तो यह पता लगाया कि यह कंपनी ऑस्ट्रेलिया में नहीं बल्कि इटली में स्थित है |
आगे की पड़ताल के लिए हम मोदी (Modì) एप्पल वेबसाइट पर गए तो हमने पाया की इस कंपनी का निर्माण 1990 में हुआ था, और जैसे की हम सब जानते है नरेंद्र मोदी 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे |
ALSO READ: इलाहाबाद में प्रधान मंत्री मोदी ने मस्जिद को नहीं जलवाया हैं, यह खबर झूठी हैं
उनकी वेबसाइट पर जाकर हमने यह भी पता लगाया कि कंपनी का नाम मशहूर चित्रकार अमेदिओ मोदिग्लिआनी पर रखा गया है जिनको उनके मित्र मोदी ( Modì) कहा करते थे | मोदी (Modì) चटकीले रंगो का प्रयोग करके महिलाओ की चित्रकारिता के लिए प्रसिद्ध थे |
ऊपर दी जानकारी से यह साबित होता है कि यह खबर झूठी है और इस व्यवसाय का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नहीं रखा गया है |
हमने इसकी जाँच कैसे की: न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं.
आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे editor@newsmobile.in या हमारी fact check हेल्प्लायन पर whats app करें