सोशल मीडिया में एक भ्रामक खबर सुर्ख़ियों में हैं. और कई लोगो ने इसे फेसबुक पर भी शेयर किया हैं.
“इलाहाबाद मस्जिद को मोदी ने तोडवा दिया अगर दिल मे जरा सा भी ईमान है तो इतना शेर करो की मोदी का नीद हराम हो जाये” इस का कैप्शन था .
फैक्ट चेक
जब न्यूज़मोबाइल की फैक्ट चेक टीम ने इसकी जांच की तो यह पाया.
यह चित्र भारत की मस्जिद का नहीं हैं. यह चित्र एक ऐसी मस्जिद का जो की म्यांमार देश में स्थित हैं.
यह फोटो २०१३ में बौद्ध धर्म के अनुयायी और मुसलमानो के बीच हुए विवाद के बाद की हैं जो की म्यांमार में मैख्तिला की है|
इसको एक अखबार एशियाई कोरेस्पोंडेंट में दर्शाया गया था |
हमने इसकी जाँच कैसे की
न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं.
आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे editor@newsmobile.in या हमारी fact check हेल्प्लायन पर whats app करें